- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ०भिलाई : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की छात्रा अफिल्जा खान ‘ अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता ‘ में पुरस्कृत.
०भिलाई : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की छात्रा अफिल्जा खान ‘ अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता ‘ में पुरस्कृत.
3 years ago
303
0
भिलाई : भारतीय लोक प्रशासन संस्थान मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ भोपाल द्वारा ‘ कोविड – 19 का शिक्षा पर प्रभाव ‘ विषय अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में
‘ स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ‘ में बीकाम की छात्रा अल्फिजा खान ने सांत्वना पुरस्कार जीतकर महाविद्यालय का नाम रौशन किया.
5000 छात्र- छात्राओं में अल्फिजा खान ने अपना स्थान बनाया.
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा और प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने अल्फिजा खान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
००००० ००००० ०००००