• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के इस जगह में दिखा दुनिया के सबसे छोटे प्रजाति का हिरण, वजन जानकर रह जाएंगे हैरान

छत्तीसगढ़ के इस जगह में दिखा दुनिया के सबसे छोटे प्रजाति का हिरण, वजन जानकर रह जाएंगे हैरान

3 years ago
514

दंतेवाड़ा जिले में बेहद दुर्लभ प्रजाति का हिरण देखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह हिरणों की सबसे छोटी प्रजाति का हिरण है. इसकी लंबाई 57.5 सेंटीमीटर होती है और वजन सिर्फ 3 किलो के आसपास होता है. यह हिरण अधिकतर रात में निकलता है और बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है.

यह हिरण अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का है. इंडियन माउस डियर (इंडियन स्पॉटेड शेवरोटेन) जिसका वैज्ञानिक नाम मोसियोला इंडिका है. यह विश्व की सबसे छोटी हिरण की प्रजाति मानी जाती है. दुर्लभ प्रजाति के हिरण देश में बेहद कम ही जगह में देखे गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में पहली बार इस हिरण को देखा गया है.

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बैलाडीला के शहरी क्षेत्र में हिरण के भटकने की जानकारी मिलने के बाद फॉरेस्ट रेंजर आशुतोष मांडवा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वो हिरण को वन विभाग के ऑफिस लेकर लाए. उसके बाद रायपुर जंगल सफारी के पशु चिकित्सक से परामर्श लेकर बचेली के पशु चिकित्सक से हिरण की जांच करवाई गई. हिरण थोड़ा घबराया हुआ और चोटिल था. इसलिए पशु चिकित्सक से उसका उपचार करवाने के बाद उसे घने जंगलों में छोड़ दिया गया.

[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ विशेष संवाददाता* ]

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़