- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, रहें सावधान







छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, रहें सावधान

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गहरा अवदाब उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और यह लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह गहरा अवदाब आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल और उड़ीसा तट के पास शनिवार को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी को पार करके बालासोर और सागर दीप के पास भूमि पर आने की संभावना है. इसके बाद यह लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है.
रविवार को बस्तर संभाग के साथ साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. रविवार को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी और इससे लगे बस्तर संभाग के जिलों में भारी होने की पूरी संभावना है.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़