- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में इस दिन 2 नए ज़िले प्रदेश के नक़्शे में जुड़ेंगे, सुबह मनेंद्रगढ़ तो दोपहर में सक्ती
छत्तीसगढ़ में इस दिन 2 नए ज़िले प्रदेश के नक़्शे में जुड़ेंगे, सुबह मनेंद्रगढ़ तो दोपहर में सक्ती
2 years ago
155
0
छत्तीसगढ़ प्रदेश में 9 सितंबर को कुल ज़िलों की संख्या 33 हो जाएगी। 9 सितंबर की सुबह मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िला अस्तित्व में आएगा, और उसके कुछ घंटों के बाद सक्ती ज़िला अस्तित्व में आ जाएगा। मनेंद्रगढ़ और सक्ती में नए जिले को लेकर भव्य समारोह की तैयारियाँ चल रही हैं। कोरिया से अलग होकर नए जिले के रूप में आकार ले रहा मनेंद्रगढ और सक्ती ।
मुख्यमंत्री बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 9 सितंबर को सुबह क़रीब 11 बजे मनेंद्रगढ़ में नए ज़िले का उद्घाटन करेंगे,और उसके बाद क़रीब दो बजे सक्ती ज़िले का उद्घाटन करेंगे।
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]