- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश में खुलेंगे नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
प्रदेश में खुलेंगे नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में और 50 नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है. जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. यह निर्देश प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया है.
यह जानकारी आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता मे मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित आवासीय एवं आश्रम संस्थान संचालक मंडल की बैठक में दी गई. राज्य में 50 नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है. जिसमें 11 भवनों का निर्माण शुरू करा दिया गया है. 12 स्कूलों के भवन निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम के तहत भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है. जबकि बाकि 27 स्कूलों के भवन की निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भारत सरकार राष्ट्रीय आदिवासी शिक्षा समिति के समक्ष प्रक्रियाधीन है.
अधिकारियों ने मंत्री को बैठक में बताया कि शिक्षण सत्र 2022-23 में प्रदेश में संचालित 73 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. इनमें से 41 स्कूलों की सीबीएसई संबद्धतापूर्ण कर ली गई है. 39 स्कूलों की संबद्धता प्रक्रियाधीन है. इन संचालित स्कूलों में शिक्षण सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 4380 सीट के लिए 27,397 आवेदन प्राप्त हुए और 25,025 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए.
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]