- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, सीएम भूपेश बघेल ने लिया बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, सीएम भूपेश बघेल ने लिया बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अब छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के (ईडब्ल्यूएस) छात्र जल्द ही अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग कर सकेंगे. साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सीए/सीएस और सीएलएटी, एनडीए जैसे विभिन्न प्रकार के करियर की तैयारी कर सकेंगे. ऐसे छात्रों के परिवार की आकांक्षाओं और वित्तीय कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह पहल शुरू की जा रही है.
मुख्यमंत्री बघेल ने संबंधित विभाग को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ ई.डब्ल्यू.एस. छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने के लिए कोचिंग में दाखिले के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जल्द तैयार करने को कहा है. गौरतलब है कि राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा आदि के लिए मुफ्त कोचिंग का प्रावधान पहले से ही है. अब इस नई पहल के बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को भी मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी.
जनजातीय एवं अनुसूचित जाति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ई.डब्ल्यू.एस. छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके तहत छात्रों को पीएमटी, पीईटी, एनएसटीई, जेईई मेन/एडवांस, एम्स, एनईईटी, सीए/सीएस और क्लैट, एनडीए जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोचिंग मिलेगी. इन परीक्षाओं के लिए छात्रों को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से कोचिंग दी जाएगी.
सरकार की इस पहल से उन स्टूडेंट को लाभ मिलेगा जो आर्थिक तंगी की वजह से बड़ी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर सकते थे. सरकार के द्वारा शुरू की गई फ्री कोचिंग से अब छत्तीसगढ़ के ऐसे बच्चे भी बड़े प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकेंगे, जो बड़े परीक्षाओं की तैयारी करने के सपने देखा करते थे. साथ ही यह बच्चे फ्री कोचिंग लेकर कई बड़े परीक्षाओं को पास कर सकते हैं.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]