• breaking
  • Chhattisgarh
  • नए जिले के उद्घाटन के बाद छत्तीसगढ़ के इस शख्स ने, 21 साल बाद बनवाई दाढ़ी…..

नए जिले के उद्घाटन के बाद छत्तीसगढ़ के इस शख्स ने, 21 साल बाद बनवाई दाढ़ी…..

3 years ago
404

नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के उद्घाटन के साथ ही मनेंद्रगढ़ के रहने वाले रमाशंकर गुप्ता का संकल्प भी पूरा हो गया. उन्होंने पहले जिला निर्माण की घोषणा होने पर 15 अगस्त 2021 को अपनी दाढ़ी कटवाई थी. इसके बाद फिर उन्होंने यह संकल्प लेते हुए दाढ़ी बढ़ा ली कि जब तक जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ नहीं बन जाता, कलेक्टर-एसपी पदभार ग्रहण नहीं कर लेते, तब तक दाढ़ी नहीं बनवाऊंगा. वहीं शुक्रवार को जब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ में कलेक्टोरेट कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया.

नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पहले कलेक्टर पीएस ध्रुव और एसपी तिलक राम कोशिमा ने कामकाज संभाला. तब रमाशंकर गुप्ता ने 15 अगस्त 2021 के बाद 9 सितंबर 2022 को दाढ़ी बनवाई. उन्होंने कोरिया जिले से मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को अलग कर नया जिला बनाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया. रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हम अपने हक के लिए इतने सालों से लड़ रहे थे. जैसे ही 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की घोषणा की. हमने सबसे पहले जाकर दाढ़ी कटवाई. उन्होंने भावुक होकर गाने की दो पंक्तियां कहीं- “मुझे खुशी मिली इतनी कि मन में न समाया, पलक बंद कर लूं कहीं छलक ही न जाए.”

कोरिया जिले के रहने वाले रमाशंकर गुप्ता जानें माने आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने 1999 में मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक स्थित जिस धरना स्थल में दाढ़ी नहीं बनवाने का संकल्प लिया था. शुक्रवार को उसी धरना स्थल में मांग पूरी हो जाने के बाद दाढ़ी बनवाई.

 

[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़