▶️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के ‘ कुनो नेशनल पार्क ‘ में छोड़ा..
भारत में 1952 से विलुप्त हुए चीते को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 17 सितम्बर को अपने जन्मदिन पर 70 साल बाद फिर से चीतों से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के ‘ कुनो नेशनल पार्क ‘ को आबाद कर दिया.
प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीतों को मुक्त करने के बाद वीडियो संदेश में कहा –
‘ कुनो नेशनल पार्क में चीतों को देखने के लिए लोगों को धैर्य दिखाना होगा. कुछ माह और इंतज़ार करना होगा. वहीं चीता मित्रों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने कहा – जबतक चीतों का समय पूरा नहीं हो जाता, तबतक नेताओं को नहीं आने देना. मैं आऊँ या कोई मेरा नाम लेकर आए, पार्क में किसी को घुसने मत देना ‘.
•चीतों की विशेषता –
० चीता के शरीर पर 2000 तक काले धब्बे होते हैं.
० चीता की औसत उम्र 12 वर्ष की होती है और ऊँचाई 3 फीट तक होती है.
० चीता रात को शिकार नहीं करता, कारण रात में वो देख नही पाता.
० चीता 121 किमी/घंटा [100 मीटर 5.95 सेकंड] दौड़ लेता है.
० चीता प्रति 2 से 3 दिन में शिकार करता है.
० चीता 8 माह की उम्र से अकेले शिकार करने लगता है.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖