कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अधिसूचना हुआ जारी
कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने मीडिया को जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गई है. 24 से 30 सितंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक किसी भी दिन नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है.
चुनाव प्रभारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का काम 1 अक्टूबर को होगा और जिन उम्मीदवारों के नाम सही पाए जाएंगे उसी दिन शाम तक उनकी सूची भी जारी कर दी जाएगी. 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.
चुनाव प्रभारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का काम 1 अक्टूबर को होगा और जिन उम्मीदवारों के नाम सही पाए जाएंगे उसी दिन शाम तक उनकी सूची भी जारी कर दी जाएगी. 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.
चुनाव प्रभारी ने बताया कि 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. वहीं 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सभी प्रदेश मुख्यालयों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जाएगा. जबकि पार्टी मुख्यालय में 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी और मतों की गणना का काम पूरा होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]