- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- गृह मंत्री साहू के द्वारा किए गए टिप्पणी पर भड़कीं सांसद सरोज पांडेय, सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा निजी टिप्पणी आहत….
गृह मंत्री साहू के द्वारा किए गए टिप्पणी पर भड़कीं सांसद सरोज पांडेय, सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा निजी टिप्पणी आहत….
2 years ago
427
0
खराब सड़क के मामले पर वीडियो जारी कर तेजी से चर्चा में आई सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में सांसद ने लिखा है कि, वीडियो जारी करने के बाद से ही गुट बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी टिप्पणियाँ की हैं। पत्र में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की टिप्पणी को मर्यादाहीन और नारी विरोधी मानसिकता करार देते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कार्यवाही की अपेक्षा की है। राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ने पत्र में लिखा है कि, यदि ताम्रध्वज साहू पर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो उनकी टिप्पणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौन सहमति मानी जाएगी।
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]