






ब्रिटेन के अलावा 6 और देशों में राष्ट्रप्रमुख भारतवंशी : ऋषि सुनक [ब्रिटेन], एंटोनिया कोस्टा [पुर्तगाल], हलीमा याकूब [सिंगापुर], प्रविंद जगन्नाथ [मॉरिशस], चंद्रिका प्रसाद संतोखी [सूरीनाम], वावेल रामकलावन [सेशेल्स] और इरफान अली [कैरिबियाई देश गुयाना].. जानिए…

2 years ago
442
0
भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बन गए हैं.
ऋषि सुनक के साथ 6 और भारतवंशी राष्ट्रप्रमुख हैं.
सिंगापुर, सूरीनाम, मॉरिशस,पुर्तगाल, सेशेल्स और गुयाना.
मॉरिशस –
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ. इनके पिता एवं पूर्वज बिहार में रहते थे.
सिंगापुर –
सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब हैं. इनके माता पिता भारत में रहते थे.
पुर्तगाल –
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनिया कोस्टो हैं. दादा गोवा में रहते थे.
सेशेल्स –
सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन हैं. इनके माता पिता और पूर्वज बिहार में थे.
सूरीनाम –
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी हैं. वे मूल रूप से भारतीय हैं.
गुयाना –
कैरिबियाई देश गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली हैं. इनके पूर्वज भी भारतीय हैं.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›