प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल ट्वीटर एकाउंट हैक
4 years ago
312
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन आधिकारिक ट्विटर एकाउंट में से एक नरेंद्रमोदीआईएन ट्विटर एकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया | ट्विटर एकाउंट से लगातार चार ट्वीट किये जिसमें आखिरी ट्वीट करते हुए हैकर ने ट्वीट कर कहा कि यह एकाउंट ‘जॉन विक’ द्वारा हैक किया गया है। अपराधियों ने एकाउंट से ट्ववीट कर ‘बिट कॉइन’ के जरिए पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की बात कही, कुछ मिनटों बाद ही चारों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस एकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मई 2011 में बनाया गया था यह ट्विटर एकाउंट |