- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बॉलीवुड फिल्म में मिली ‘बचपन का प्यार’ फेम छत्तीसगढ़ के सहदेव को एंट्री
बॉलीवुड फिल्म में मिली ‘बचपन का प्यार’ फेम छत्तीसगढ़ के सहदेव को एंट्री
2 years ago
507
0
‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिरदो जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. सहदेव बॉलीवुड की आने वाले तीन से चार मूवी में अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे.
सहदेव की आने वाली मूवी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा और पखांजूर में फिल्माया जा रहा है. सहदेव शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं.
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में शबरी फिल्म बनाने वालों ने सहदेव के मैनेजर पिंटू मानिकपुरी से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने इस मूवी में बॉलीवुड स्टार राजपाल यादव के बचपन का किरदार निभाने के लिए सहदेव से कहा. सहदेव ने भी तुरंत हामी भरी और छत्तीसगढ़ में होने वाले इस शूटिंग का हिस्सा बनने के लिए बस्तर से रवाना हो गए.
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]