छत्तीसगढ़ में 185 से भी अधिक सरकारी पदों पर निकली भर्ती, इस दिन होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस बार 189 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी.
एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पीएससी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 12 फरवरी है. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक लिया जाएगा. पीएससी ने मुख्य परीक्षा की भी संभावित तारीख जारी कर दी है. मई 2023 में 11, 12, 13 और 14 तारीख तक मुख्य परीक्षा चलेगी.
पीएससी की तरफ से 189 अलग अलग पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. इस बार नायब तहसीलदार के लिए 70 और डिप्टी कलेक्टर के लिए केवल 15 पद निकाले गए है. अन्य पदों में वित्त विभाग 4, खाद्य अधिकारी, सहायक संचालक 2, जिला आबकारी अधिकारी 2, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक संचालक के लिए 1, सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा 5, जिला पंजीयक वाणिज्य कर विभाग 1, राज्य कर सहायक आयुक्त 7, अधीक्षक जेल 3, रोजगार अधिकारी 1, बाल विकास परियोजना अधिकारी 9, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 24 और बैकलॉग 2, नायब तहसीलदार 70, आबकारी उप निरीक्षक 11, सहकारिता विभाग 16 और सहायक जेल अधीक्षक शामिल हैं.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]