गुजरात कांग्रेस के चर्चित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी चुनाव हारे, 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मिली थी जीत
2 years ago
197
0
गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी चुनाव हार गए हैं. उन्हें गुजरात कांग्रेस का युवा नेता माना जाता है। मेवाणी को बीजेपी प्रत्याशी मणिभाई वाघेला ने एक हजार 525 वोटों से हराया है.
2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जिग्नेश मेवाणी जीते थे. उस दौरान कांग्रेस ने उन्हें बाहर से समर्थन दिया था. भाजपा प्रत्याशी मणिभाई वाघेला पहले कांग्रेस में थे. 2017 में टिकट नहीं मिलने के बाद वे बीजेपी में चले गए. बघेला 2012 से 2017 तक वडगाम के विधायक थे. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से दलपत भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया था.
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]