- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में ED की रेड पर पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान से, मची सियासी हलचल….
छत्तीसगढ़ में ED की रेड पर पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान से, मची सियासी हलचल….
2 years ago
397
0
शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई विषयों पर बयान दिया है. ईडी की कार्रवाई पर कहा कि जहां जहां करप्शन है.
वहीं ED जाएगी, जहां गुड़ है मक्खी वहीं जाएगी. छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की टीमें आई नहीं है, बल्कि स्थाई रूप से यहां बैठी हुई है. ED और IT की कार्रवाई अभी शुरू हुई है. जो जो लोग करप्शन में लिप्त हैं,जो लोग कंबल ओढ़कर बैठे हुए हैं. जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं वो लोग बचेंगे नहीं. उन सब पर कार्रवाई होगी.
[ *’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता* ]