- Home
- breaking
- international
- भारतीय मूल के लियो वराडकर संभालने जा रहा है इस देश की कमान
भारतीय मूल के लियो वराडकर संभालने जा रहा है इस देश की कमान
2 years ago
175
0
आयरलैंड में भारतीय मूल के लियो वराडकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वे शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, 43 वर्षीय वराडकर की फाइन गेल और वर्तमान प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन की फियाना फील पार्टियों के बीच प्रधानमंत्री पद को लेकर हुए समझौते के तहत पदभार ग्रहण करेंगे. लियो वराडकर वर्ष 2017 में पहली बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए थे, लेकिन 2020 में हुई चुनाव में मिली हार के बाद से वे उप प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य कर रहे थे. इस बीच नई सरकार बनाने के लिए आयरलैंड के तीन मुख्य दलों के साथ चुनाव बाद गठबंधन की बातचीत में बनी बात के बाद वे दोबारा प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]