• breaking
  • National
  • अगर मन में वैक्सीन को लेकर कोई संदेह है सबसे पहले मैं लगवाऊंगा – डॉ. हर्षवर्धन

अगर मन में वैक्सीन को लेकर कोई संदेह है सबसे पहले मैं लगवाऊंगा – डॉ. हर्षवर्धन

5 years ago
203

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने लोगों के इस डर को निकालने के लिए रविवार को कहा कि अगर लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर संदेह है तो यह वैक्सीन सबसे पहले मैं लगवाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर लोगों में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर विश्वास की कमी है तो वह सबसे पहले खुद इसे लगवाएंगे।

हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर आपातकालीन प्राधिकरण की जल्द ही सहमति बन सकती है। प्राथमिकता के आधार पर किसे पहले मिलेगा, यह भी तय है।स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वायरस की वैक्सीन पहले फ्रंट लाइन वरियर्स को दी जायेगी। इस वायरस से लड़ाई के मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, वरिष्ठ नागरिकों, अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों को यह टीका पहले लगाया जायेगा। बता दें कि देश में तीन वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं। इसमें से दो भारत के हैं जबकि तीसरा टीका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़