बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ धरा गया आरोपी
भिलाई । पुलिस विभाग को नंदिनी नगर खदान क्षेत्र में कई दिनों से विस्फोटक पदार्थ की अवैध खरीदी बिक्री की सूचना मिल रही थी । पुलिस विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए, पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शौकत अली के मार्गदर्शन में संबंधित क्षेत्र में पुलिस टीम व मुखबिर लगातार नजर बनाए हुए थे ।
ग्राम नंदिनी खुदनी निवासी विजय पटेल, पिता गोपाल पटेल, उम्र 45 साल जो 4-5 वर्षों से अलग – अलग खदानों में ब्लॉस्टिंग होल लोड का कार्य मजदूरी पर कर रहा था । इसी दौरान वह जिलेटिन रॉड चोरी कर अपने पास जमा कर रहा था । सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी विजय पटेल के कब्जे से 40 नग जिलेटिन रॉड प्रत्येक वजन 125 ग्राम कुल वजन 5 कि.ग्रा. जप्त किया है और विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।