- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जोगी कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता धर्मजीत सिंह ने भाजपा प्रवेश की खबरों को बताया फर्जी
जोगी कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता धर्मजीत सिंह ने भाजपा प्रवेश की खबरों को बताया फर्जी
2 years ago
92
0
पूर्व जोगी कांग्रेस नेता धर्मजीत सिंह ने भाजपा प्रवेश की खबर को फर्जी बताया ,भाजपा प्रवेश की किं ख़बर को फर्जी बताते हुए कहा कि मैं बाहर गया था लौट के आराम कर रहा हु , पता नही कौन फर्जी खबर चला रहा है , मैंने देखा भी नही है ,जबरन अफवाह फैला रहा है , कुछ अपरिपक्व लोग है जो इस तरहकी फर्जी खबर चला रहे ,मैं घर के आराम कर रहा हु , कुछ लिख रहे है ,ऐसे लोगो के बारे में क्या कहना । विधायक धर्मजीत ने भारी नाराजगी जाहिर की है , एक पोर्टल द्वारा धर्मजीत सिंह के भाजपा प्रवेश की फर्जी खबर चला दी गई जिसके चलते उनको भारी परेशानी हुई उन्होंने जमकर नाराजगी जाहिर की है।