पंजाब आसपास : रामरहीम को खुला छोड़ सकते हैं तो बंदी सिखों को क्यों नहीं ❓
2 years ago
270
0
पंजाब [छत्तीसगढ़ आसपास] : हत्या के दोषी सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के मुखी गुरमीत राम रहीम को 3 महीने में दूसरी बार 40 दिन का पैरोल मिलने पर सवाल उठने लगे ❓
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा –
मेरा इस मामले में कोई लेना – देना नहीं. पैरोल नियमों के अंतगर्त ही मिली होगी.
एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा –
अगर राम रहीम को समाज में खुला छोड़ा जा सकता है तो फिर बंदी सिखों को क्यों नहीं. सरकारों की यह दोहरी नीति सिखों के भीतर अविश्वास का माहौल बना रही है.
राम रहीम पैरोल के दौरान उत्तरप्रदेश के बागवत के ‘ बरनावा आश्रम ‘ में ही रहेगा.
🟥🟥🟥