• breaking
  • Chhattisgarh
  • भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ‘ महक ‘ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन..

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ‘ महक ‘ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन..

2 years ago
230

भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विभाग अपने कार्मिकों के लिए समय – समय पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन करते रहता है.

इस कड़ी में विगत दिनों भिलाई में ‘ महक ‘ के अंतर्गत हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

‘ पायनियर मनुमेंट ‘ सिविक सेंटर में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य के कवि गोविंद पाल, डॉ. बीना सिंह ‘ रागी ‘, शशि भूषण स्नेही, प्रदीप कुमार पाण्डेय और ओमवीर करण ने उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाया.

कवि सम्मेलन का संचालन संयंत्र के लोकप्रिय कवि ओमवीर करण ने किया.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़