- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्ग : जय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह…
दुर्ग : जय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] :
जय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, दुर्ग नगरनिगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, राष्ट्रीय संयोजक पिछड़ा वर्ग [एआईसीसी] एवं प्रथम जिला भिलाई की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, नगर निगम दुर्ग की एमआईसी सदस्य [सामान्य एवं विधि विधायी विभाग प्रभारी] श्रीमती जयश्री जोशी, वार्ड पार्षद शिवेंद्र सिंह परिहार, वार्ड तितुरडीह पार्षद अरुण सिंह, इंजीनियर निखिल खिचरिया, दुर्ग विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रीतम देशमुख, पुष्पेंद्र तिवारी, संजू धनकर और दुर्ग नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे उपस्थित हुए.
आरम्भ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
जय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक जगदीश प्रसाद शर्मा, चेयरमेन ओमप्रकाश शर्मा और सचिव एवं प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया.
स्कूल प्रबंधन द्वारा 22 वर्षों से संचालित प्रगति प्रतिवेदन को अतिथियों एवं अभिभावकों के सम्मुख रखा गया.
उपस्थित अतिथियों ने कहा –
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं भविष्य निर्माण में अभिभावकों का योगदान है. उन्नत राष्ट्र का निर्माण हमारे शिक्षित समाज से ही संभव है.
बच्चे हमारे देश के निर्माता हैं, किसी भी अभाव में बच्चों की शिक्षा नहीं रुकना चाहिए. स्कूल प्रबंधन अपने छात्रों को बहुत ही कम शुल्क पर इस पुण्य एवं नेक कार्य को बहुत को कई वर्षों से प्रदान कर रहा है.
स्कूली छात्र – छात्राओं ने भारतीय संस्कृति और सांस्कृतिक का आयोजन किया.
अतिथियों ने उच्च अंक प्राप्त छात्रों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किये गए.
शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं वरिष्ठ छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
संचालन मैडम श्रीमती सोमना दास और आभार व्यक्त डॉ. जयप्रकाश शर्मा ने किया.
श्रीमती कीर्ति शर्मा के निर्देशन और स्कूल प्रबंध कार्यकारिणी के सहयोग से सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालित हुआ.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अभिभावक, स्टाफ,शिक्षक, शिक्षिका और वार्ड के प्रबुध् गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.