- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्ग शहर के जैन दंपत्ति हत्याकांड में कोर्ट का आया बड़ा फैसला, अपने ही माता पिता के हत्यारे बेटे को मिली फांसी की सजा
दुर्ग शहर के जैन दंपत्ति हत्याकांड में कोर्ट का आया बड़ा फैसला, अपने ही माता पिता के हत्यारे बेटे को मिली फांसी की सजा
2 years ago
635
0
दुर्ग के रावलमल जैन मणि दंपत्ति हत्याकांड पर दुर्ग न्यायालय ने आज फैसला सुना दिया है। 2018 में दुर्ग में जैन दंपत्ति हत्याकांड हुआ था, जिसमें बेटे संदीप जैन पर गोली मारकर अपने मां-पिता की हत्या का आरोप था उसे फांसी की सजा सुनाई है।
फांसी की सजा सुनते ही बेटा संदीप कटघरे में ही बेहोश हो गया। कोर्ट ने इस मामले में कारतूस सप्लाई करने और हत्या में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को भी 5-5 साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई है।
इस मामले में यह भी सामने आया था कि आरोपी बेटे के द्वारा हत्या में यूज़ की हुई पिस्तौल और कारतूस शैलेन्द्र सिंह सागर और भगतसिंह गुरुदत्ता ने सप्लाई की थी।