• breaking
  • Chhattisgarh
  • महायज्ञ में आहुति के समान है कोरोनाकाल में सांसदों का योगदान- विजय बघेल

महायज्ञ में आहुति के समान है कोरोनाकाल में सांसदों का योगदान- विजय बघेल

5 years ago
294

भिलाईनगर |  दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी के समय में सांसदों को, अपने वेतन भत्ते तथा पेंशन की राशि में से अंशदान देकर, भयावह कोरोना संक्रामक रोग के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने का जो मौका मिला है, वह किसी पवित्र महायज्ञ में आहूंति देने के जैसा शुभ कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरे देश की जनता ,जनप्रतिनिधि इस लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए सरकार की मदद करने आगे आ रहे हैं। उन्होंने, अपने  संसदीय क्षेत्र में इस लड़ाई के खिलाफ मिले सहयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र, के लोग इस कठिन परिस्थिति में, प्रधानमंत्री केयर फंड में दान देकर सहयोग करने के लिए जिस तरह से आगे आए वह बहुत-बहुत सराहनीय तथा अनुकरणीय है। सांसद श्री बघेल ने, लोकसभा में संसद सदस्य वेतन भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक 2020 के पक्ष में बोलते हुए उक्त बातें कहीं। उल्लेखनीय है कि इस विधेयक पर बोलने के रूप में सांसद विजय बघेल को छत्तीसगढ़ के किसी भी सांसद में से, 17 वी लोकसभा के इस सत्र में किसी विधेयक पर सबसे पहले बोलने का मौका मिला।

कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने और नियंत्रण की लड़ाई में आर्थिक संसाधनों को मजबूत बनाने देश में एक अध्यादेश लाकर सांसदों के वेतन भत्ते व पेंशन में 30% कटौती करने का निर्णय किया गया है।  लोकसभा में  इसी विधेयक की स्वीकृति के लिए   संसद सदस्य वेतन भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक 2020 प्रस्तुत किया गया। इस संशोधन विधेयक के पक्ष में बोलते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा कि सामूहिक सहयोग में बड़ी ताकत होती है। आम नागरिकों और सांसदों के सामूहिक सहयोग से हम सब मिलकर कोविड-19  को पराजित करने में जरुर सफल होंगे। इस दौरान संसद में उन्होंने लॉक डाउन की अवधि के दौरान कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई और प्रधानमंत्री केयर फंड में महत्वपूर्ण सहयोग करने वाले दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लोगों के नामो का भी उल्लेख किया।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि 17 वी लोकसभा में कई इतिहास बने हैं। अध्यक्ष  के नेतृत्व में लोकसभा ने नई ऊंचाइयों को स्पर्श किया है। इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर निरंतर आगे बढ़ा है। अभी कोरोनावायरस के रूप में यह संकट आ गया है। बाधा आ गई। चीन की बुरी नजर उठी है। बाढ़ ने भी नई मुश्किलें पैदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने हम सभी को, हमें प्रत्येक चुनौती को अवसर के रूप में बदलने की कोशिश करने को कहा है। कोरोना की चुनौती में भी हम, अवसर तलाश कर आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में कई लोगों का रोजगार धंधा  छिन गया। कई लोगों के घर में चूल्हा जलने बंद हो गया। ऐसे समय में तमाम जनप्रतिनिधि, सांसद, समाजसेवी संस्थाएं, राज्य सरकार सब  मिलकर कमजोर वर्ग की सेवा करने के लिए आगे आए। सांसदों को भी वेतन और पेंशन में कटौती के रूप में महायज्ञ में एक आहुति देने का मौका मिला है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र से वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के सहयोग करने वालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भिलाई इस्पात संयंत्र के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपनी जमा पूंजी में से लाख 5 लाख रुपए प्रधानमंत्री कैर फंड में दान कर दिया। ऐसी मानवता और परोपकार की भावनाअभी जीवित है। मानव सेवा के प्रयास में इससे बड़ी बात और क्या हो शक्ति है कि एक विधवा प्रभा यादव ने अपने विधवा पेंशन की राशि में से 11 हजार 111 रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करवाए। नन्हे मुन्ने बच्चे भी इस समय, आम लोगों की सेवा करने के लिए आगे आए जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। यादव परिवार के इन बच्चों ने अपने गुल्लक में जमा ₹8हजार 600 रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में दे दिया। लोगों में जनता की सेवा करने की ऐसी भावना है। ऐसे में कोई भी जंग हम जरूर जीतेंगे।

सत्रहवीं लोकसभा की कार्रवाई पिछले 14 सितंबर से शुरू हो गई है। इसमें खास बात है कि “संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020” के तौर पर जब लोकसभा के इस सत्र में किसी विधेयक पर चर्चा शुरू हुई तो छत्तीसगढ़ के किसी सांसद में से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल  को इस विधेयक पर  बात रखने का सबसेेे पहले अवसर मिला। उन्होंने अवसर मिलने पर इस विधेयक के पक्ष में अपनी बात को जोरदार तरीके से रखा।

उल्लेखनीय है कोरोना के संकट के बीच आयोजित लोकसभा के इस सत्र में विधेयक पर बोलने के लिए सांसदों की संख्या निर्धारित  है।, केंद्रीय भाजपा में संसदीय दल के मुख्य  विहिप.  राकेश सिंह  ने रात में लगभग 9:00 बजे सांसद विजय बघेल को अचानक फोन कर जानकारी दी कि लोकसभा में इस विधेयक पर उन्हें बोलना है। तब उन्होंने इस विषय पर बोलने के लिए अपनी तैयारी की ।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़