- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मामला नाग-नागिन का, नाराज हो कर चले जाने पर नागिन आती है पीछे पीछे मानने!
मामला नाग-नागिन का, नाराज हो कर चले जाने पर नागिन आती है पीछे पीछे मानने!
नाग-नागिन का मामला, स्वार तहसील के कुशालपुर गांव का, जहां आए दिन एक नाग को देखा जाता है। हैरानी की बात ये है कि नाग के पीछे—पीछे नागिन भी अपनी जान की परवाह न करते हुए गांव में आ जाती है। सांप किसी को काट न ले इसलिए ग्रामीण दोनों को जंगल में छोड़कर आते हैं। ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। लेकिन जब-जब नाग उसे छोड़कर गांव का रुख करता है तो नागिन पीछे-पीछे गांव की आबादी में चली आती है।
ग्रामीणों से बातचीत पर पता चला कि इन दोनों सांपो में प्रेम संबंध मालूम होता है, एक-दूसरे का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। हो सकता है नाग नाराज होकर आ जाता है नागिन से, हमें यह इसलिए लगता है ।
वहां के डीएफओ ने कहा, ‘अब ऐसा कहा जा रहा है कि नाग नागिन आपस में मिलने के लिए या फिर नाग रूठ गया तो नागिन उसको मनाने के लिए उसके पीछे घूम रही है। ऐसा संभव तो नहीं है और यह उनका कोई मीटिंग टाइम भी नहीं है। मोस्टली जब यह गर्मी बढ़ती है अप्रैल के बाद जब पहली बारिश पड़ती है तब यह लोग ज्यादा एक्टिव होते हैं और उनका मीटिंग टाइम भी तभी होता है तो मेरे हिसाब से यह कोई बायोटिक प्रेशर होगा, हम इस पूरे मसले को देखेंगे और टीम को भेजकर इसकी जांच कराएंगे।’