• breaking
  • Chhattisgarh
  • विविध कला एवं लोक संगीत की परीक्षाए सम्पन्न हुई

विविध कला एवं लोक संगीत की परीक्षाए सम्पन्न हुई

5 years ago
364

भिलाई गीत वितान कला केंद्र में विगत 13 सितंबर को सार्वभारतीय संगीत संस्कृति परिषद (कोलकत्ता)के तत्वावधान में वार्षिक प्रायोगिक परीक्षाए सम्पन्न हुई । जिसमें रवींद्र संगीत,शास्त्रीय संगीत,रवींद्रनाट्यम नृत्य,गिटार,की बोर्ड वादन, चित्रकला एवं छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत,
की परीक्षा छात्र छात्राओं ने दी इस सत्र की पहली लोकसंगीत (छत्तीसगढ़ी ) भाषा पर कुल 17 विद्यार्थी शामिल हुए । जिन्होंने प्रवेशिका प्रथम स्तर पर परीक्षा दी, लोक संगीत गायिका श्रीमती रजनी रजक के निर्देशानुसार ,शिक्षक श्री दुर्वासा टंडन एवं संस्था प्रमुख सुश्री शिप्रा भौमिक के मार्गदर्शन में सभी छात्र छात्राओं ने भावी प्रस्तुति दिया, यह जानकारी गीत वितान संस्था के नृत्य शिक्षक नृत्यमणि मिथुन दास ने दी ।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़