- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- इंडिया में सामने आरहा कोविड-19 से दोबारा संक्रमण का मामला, मरीज की स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर, जानिए हमारी पूरी रिपोर्ट
इंडिया में सामने आरहा कोविड-19 से दोबारा संक्रमण का मामला, मरीज की स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर, जानिए हमारी पूरी रिपोर्ट
4 years ago
697
0
मुंबई | कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वाले मुंबई शहर के 4 चिकित्सा कर्मी को फिर से कोरोना वायरस का इंफेक्शन हुआ है | ‘दि लैंसेट’ की वेबसाइट के रिपोर्ट अनुसार, चारो मरीज पहले की अपेक्षा कोरोना संक्रण से ज्यादा गंभीर है । चारों री-इंफेक्टेड लोगो में से 3 चिकित्सक बीएमसी के नायर हॉस्पिटल से हैं और एक हेल्थकेयर वर्कर हिंदुजा हॉस्पिटल से है | यह स्टडी 2 हॉस्पिटलों के साथ इंस्टिट्यूट ऑफ जिनोमिक्स ऐंड इंट्रिग्रेटिव बयॉलजी (IGIB) और इंटरनैशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजिनियरिंग ऐंड बायोटेक्नॉलजी (ICGEB) दिल्ली ने साथ मिलकर की | मिली जानकारी के अनुसार पहले की अपेक्षा में चारों में ज्यादा गंभीर लक्षण थे और उनकी हालत भी नाजुक थी | री-इंफेक्शन के मामले इस वक्त दुनियाभर में देखने को मिल रहे है |