






वाराणसी की बेटी बनी देश की पहली महिला पायलट, जो आसमान में उड़ाएंगी राफेल लड़ाकू विमान, जानिए विस्तार से
5 years ago
1054
0
वाराणसी | वाराणसी शहर की शिवांगी सिंह भारत देश की पहली ऐसी महिला पायलट बन चुकी है , जो राफेल विमान को उड़ाएंगी। राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का मौका मिला । जिम्मेदारी मिलने के पर पूरे परिवार में बना खुशियों का माहौल । परिवार के लोगो को बधाई देने का सिलसिला लगातार चल रहा है । शिवांगी अपने नाना जी से प्रेरित होकर फायटर पायलट बनाना चाहती थी, उनके नाना जी खुद एक कर्नल रह चुके है । उनके सपने को पंख तब लग गए जब उनका चयन भारतीय वायुसेना में फ़्लाइंग अफसर के रूप में हुआ । वो इस वक्त राजस्थान एयरबेस में तैनात है और अभी मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाती है ।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›