- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में हाई टेक कार में घूम – घूमकर IPL मैच में सट्टा खिलाते, 10 करोड़ के पट्टी के साथ, 7 सटोरी धरे गए, जानिए विस्तार से
रायपुर में हाई टेक कार में घूम – घूमकर IPL मैच में सट्टा खिलाते, 10 करोड़ के पट्टी के साथ, 7 सटोरी धरे गए, जानिए विस्तार से
4 years ago
822
0
रायपुर। हाईटेक कार में रायपुर में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते हुए 2 अलग-अलग मामले में 7 आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से 12 हजार कैश, लैपटाप, मोबाइल और 10 करोड़ रुपए का सट्टी पट्टी जब्त किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार यह पैसा कल हुए मुंबई और कोलकाता मैच में लगा था. और यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना एरिया का है । लगातार सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिस पर एसएसपी अजय कुमार यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्देश दिए और जांच के दौरान पुलिस ने व्हीआईपी चौक के पास इनको पकड़ लिया, थाने में जुआ एक्ट और धारा 151 जा.फौ. के तहत अपराध दर्ज किया गया है |