मैनेजर करिश्मा ने दीपिका के बारे में किया बड़ा खुलासा
4 years ago
468
0
मुंबई | एनसीबी शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से ड्रग मामले में पूछताछ करेगी । मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने 2017 वॉट्सएप चैट की बात को कबूल किया है और साथ ही साथ उन्होंने खुद के ड्रग लेने की बात को नकारा है । दीपिका को लेकर करिश्मा ने कहा है कि वो अपने स्वास्थ को लेकर हमेशा जागरूक रहती है और उन्होंने कभी भी ड्रग नहीं लिया है । उन्होंने बताया कि वो पिछले 9 साल से क्वान कंपनी में काम कर रही हैं और दीपिका से पिछले 8 साल से जानती है और काम कार रही है ।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post करण जौहर से हो सकता है पूछताछ
Next Post गीत, सागर का निमंत्रण – सरोज तोमर