कोरोना वायरस की वैक्सीन के नाम पर लाखों रुपए वसूली करने वाली मेकाहरा की स्टाफ नर्स का एक और नया कारनामा सामने आया, पूरी खबर पढ़े
रायपुर । कोरोना वैक्सीन के नाम पर अवैध रूप से लाखों रुपए ऐठने वाली नर्स दीपादास का एक नया कारनामा प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपादासा ने नौकरी लागाने के लिए प्रदेश में कई जिलों के लोगो से 5 लाख रुपए वसूले । और हैरानी वाली बात यह है कि पैसा लेने के बाद हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 9 में 8 महीना ड्यूटी भी करवाया और इस बात जी भनक अस्पताल प्रबंधन को भी नहीं लग पाई । सभी पीड़ित एफआईआर करवाने के लिए अब इधर उधर भटक रहे है । दीपादास ने अलग- अलग पदों पर नौकरी लगवाने के लिए दुर्ग, बेमेतरा, पाटन, आरंग, गरियाबंद, से लगभग 11 लोगो से करीब 5 लाख रुपए लिए । और सभी को वार्ड नंबर 9 में ड्यूटी करवाई । मामले की जानकारी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार गैंग के लोग कोरोना वायरस का टीका लगाने के नाम पर ठगी कर 10 से 11 हजार ऐंठते थे । मरीजों की लिस्ट अस्पताल से उन्हे मिलती थी जिसके बाद वो फोन करके अपने जाल में फंसा लेते थे ।