ग़ज़ल, मौजूदा हालात पर एक ग़ज़ल -मुकुंद कौशल
4 years ago
497
0
मौजूदा हालात पर एक ग़ज़ल
——————————
खुलीं शराब दुकाने,सभी शराब पियो ।
लुटाप्रदेश बचाने, सभी शराब पियो ।।
किसे पता कि खत़्म हो न हो ये कोरोना,
इसी कहर को हराने सभी शराब पियो ।
गिरे न अर्थ व्यवस्था का ग्राफ अब नीचे,
निज़ामे मुल्क चलाने सभी शराब पियो ।
जुगाड़ ख़ूब जमाया है, इस सियासत ने,
इसे सलाम बजाने सभी शराब पियो ।
लगी है भीड़ सुबह से शराबख़ानो में,
लगी पे और लगाने सभी शराब पियो ।
मिला है राष्ट्रभक्ति का तुम्हें सुखद अवसर,
उसी का लाभ उठाने सभी शराब पियो ।
न मर सके जो करोना से आज तक “कौशल”,
उन्हें निज़ात दिलाने सभी शराब पियो ।
कवि संपर्क –
93294 16167
chhattisgarhaaspaas
Previous Post सियासत
Next Post आध्यात्मिक वेबिनार