कविता – डॉ.सोनाली चक्रवर्ती
जो लोग दंगे करवाते हैं
जो लोग मॉब लीँचिंग करते हैं
जो लोग बेटियों को कोख में ही मार देते हैं
प्रकृति से लड़ लेते हैं
एक प्राण को धरती पर आने से रोक देते हैं
जो लोग खाप पंचायतें चलाते हैं
आपस में प्रेम करने वाले लड़के लड़कियों को सरेआम मार डालते हैं
जो लोग छोटी-छोटी गलतियों पर समाज से किसी परिवार का हुक्का पानी बंद कर देते हैं
जो लोग छोटी-छोटी बच्चियों पर बुरी नजर डालकर उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं
जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं
जो लोग अपने अपने धर्मों की दुहाई देते हुए अपने देश को किसी धर्म विशेष का विराट राष्ट्र बनाने का संकल्प कर लेते हैं
जो लोग रिश्वत खाते हैं
जो लोग अपना पुरुषार्थ अपनी पत्नियों पर घरेलू हिंसा कर दिखाते हैं
जो लोग लड़कियों की पढ़ाई और खेलकूद के खिलाफ है
जो शक्तिशाली लोग सोचते हैं यह दुनिया उनके कहे अनुसार चलेगी
उनमें से कोई भी बारिश नहीं करवा सकता
धरती को जलने तक तपने से नहीं रोक सकता
किसी बीज को समय से पहले अंकुरित नहीं कर सकता
बाढ़ आने से नहीं रोक सकता
हवाओं की गति निर्धारित नहीं कर सकता
वह सिर्फ भावनाएं कुचल सकते हैं
कवयित्री संपर्क-
98261 30569