जेईई एडवांस-2020 भिलाई के शाश्वत चक्रवर्ती 768 रैंक के साथ छत्तीसगढ़ के टॉप पर
शाश्वत चक्रवर्ती ने भिलाई में ही रह कर आईआईटी की तैयारी की और फिटज़ी (FIITJEE) से 3 साल एवं केसीएस एजुकेट से गणित की कोचिंग ली।
शाश्वत खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संगीत विशारद एवं शतरंज का अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी है ।
पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में सामंजस्य बनाकर ही शाश्वत ने यह मुकाम हासिल किया।
शाश्वत ने कभी दिन में घंटे गिन कर पढ़ाई नहीं की बल्कि पढ़ाई में ही मजा ढूंढा एवं पढ़ाई की आदत डाली ।
आइआइटी की तैयारियों के साथ ही सीबीएसई( बारहवीं) की भी परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ की प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान बनाया। इसके साथ ही शाश्वत का केवीपीवाई ( किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना) जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में भी सिलेक्शन हुआ एवं उसने ऑल इंडिया रैंक 130 हासिल किया और इसके साथ ही भारत की नंबर वन यूनिवर्सिटी आईआईएससी बेंगलुरु में अपनी सीट सुनिश्चित कर ली । शाश्वत आगे रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहता है और आइआइटी बॉम्बे उसकी पहली पसंद है।शाश्वत चक्रवर्ती के पिता श्री संदीप चक्रवर्ती महाप्रबंधक ,सामग्री प्रबंधन विभाग ,भिलाई इस्पात संयंत्र है एवं माता डॉ सोनाली चक्रवर्ती डायरेक्टर ‘स्वयंसिद्धा’ की हैं, जो महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में काम करती हैं.