गीत

4 years ago
701

प्यारी बेटियां
-उज्ज्वल प्रसन्नो

प्रेम के प्रकाश का जीवन के विकास का ।
अद्भुत अनुपम आधार बेटियाँ।।

सृष्टि का आधार अनोखा दुख में संबल।
सुख में खेलता संसार बेटियाँ।।

शिक्षा का आधार अनोखा ।
आशा की किरणों का प्रकाश बेटीयाँ ।।

प्रेम है प्यार हैं अनुभूति अपार।
आंगन में बसा सम्पूर्ण संसार बेटियाँ ।।

सजी है दुनिया जिस हलचल से ।
जीवन सरिता की निर्मल धार बेटीयाँ ।।

नाजुक मन में बसे है उत्तम संस्कार ।
कोमलतम वाणी का सार बेटियाँ ।।

मेरे मन में मेरे प्राण में ।
घर की शोभा श्रृंगार बेटियाँ ।।

मन में छुपा हुआ प्यार अपार ।
प्राण जिन पर टिका है हृदय का तार बेटियां ।।

प्यार है बस प्यार है ।
प्यार ही प्यार बेटीयाँ ।।

मेरे मन का हर कोना ।
तुम पर निसार बेटीयाँ ।।

सम्पर्क नम्बर-
94241 22246

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़