- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरोना संक्रमण बढ़ने से फिर लॉक डाउन की संभावना – डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे
कोरोना संक्रमण बढ़ने से फिर लॉक डाउन की संभावना – डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे
4 years ago
2160
0
दुर्ग | कोरोना संक्रमण में सतर्कता बेहद जरूरी,अन्यथा दुर्ग जिले में फिर लॉक डाउन की संभावना, ये बात डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, दुर्ग जिले के कलेक्टर ने कहा.
ये बात उन्होंने ने कहा-लॉक डाउन की वजह से केसेस में कमी आई । लोगों ने पूरा अनुशासन रखा,मास्क का उपयोग करते रहे और सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन किया ।
कोरोना संक्रमण का ख़तरा अभी भी बना हुआ है, किसी भी सूरत में लापरवाही बरतना ठीक नहीं है । अन्यथा फिर नियंत्रण करने लॉक डाउन का निर्णय लेना पड़ सकता है ।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post कविता
Next Post अब सीबीआई शुरू करेगा हाथरस केस की जांच