• breaking
  • poetry
  • कोरोना- तेरी ऐसी तैसी – सी ए भूषण चिपड़े

कोरोना- तेरी ऐसी तैसी – सी ए भूषण चिपड़े

5 years ago
1498

1. Lockdown भी नया सुना
और सीखा quarantine…

Isolation में गले सुख गए
छूट गई थी wine….

काढा पी लो, अदरक खा लो
ये बातें कैसी कैसी …
धत् Corona तेरी ऐसी-तैसी।

2. B day भूले, शादी भूलें
भूल गए बारात

50 लोगों में शादी कर लो
ये है कैसी बात

बुआ रुठी, फूफा रूठे
रूठे मौसा मौसी
धत् Corona तेरी ऐसी-तैसी।

3. पुरुषों की समस्या….

दारू छूटी, hotel छूटा
छूटा सैर सपाटा

घर के काम ना करो तो
पत्नी मारे चाँटा

चाय बनाओ, बर्तन धो लो
धो लो जर्सी वर्सी
धत् Corona तेरी ऐसी-तैसी

4. महिलाओं की समस्या

बाई छूटी, make up छूटा
बढ गया घर का काम

3 महीने देख न पाईं
सास बहू program

बैठे बैठे, खा खा कर
ये हो गयी गैय्या भैंसी
धत् Corona तेरी ऐसी-तैसी

5. विधानसभा भी बंद पडी
और संसद हो गयी टप्प

राजस्थान में गहलोत कर रहे
राम नाम का जप

Time pass के लिए pilot ने
करा दी ये वर्जिश कैसी
धत् Corona तेरी ऐसी-तैसी ।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़