भिलाई के रिसाली इलाके से ड्रग्स को लेकर बड़ी खबर, इलाके में ही रहने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
4 years ago
869
0
पुलिस ने रिसाली में रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस को छानबीन में पता चला की वो युवती हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। मंगलवार को पुलिस ने कोकीन तस्करी मामले से पूछताछ के लिए पैडलर आशीष जोशी की महिला मित्र को पूछताछ के लिए बुलाया था इस दौरान युवती ने कबूल किया है कि गिरफ्तारी से पहले ड्रग पैडलर विकास रेव पार्टी की थी |
chhattisgarhaaspaas
Next Post कविता