नवरात्रि

4 years ago
316

बीके शिवानी
ब्रम्हकुमारी

नवरात्रि पर्व पवित्रता का प्रतीक है । नवरात्रि का त्यौहार याद दिलाता है कि हर आत्मा अपने अपने अंदर के असुरों को समाप्त करके दैवीय संस्कार को धारण करें । पवित्रता, प्रेम,शांति,ख़ुशी,इन्हें दैवीय संस्कार कहते हैं औऱ काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार ये आसुरी संस्कार हैं । दोनों ही हर आत्मा में हैं । ज्ञान की इन्हीं शक्तियों को याद दिलाने के लिए नवरात्रि का त्यौहार आता है, ताकि हर आत्मा अपने अंदर के असुरों को समाप्त करके दैवीय संस्कार को धारण कर सकें.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़