बंगाली समाज़ की दुर्गा पूजा आज़ से
रायपुर | रायपुर शहर में 150 साल से बंगालियों समाज़ द्वारा मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा इस वर्ष ‘कोरोना’ की भेंट चढ़ चुकी हैं.
बंगाली समाज़ 6वें दिन से दुर्गा पूजा करता है.परंपरानुसार कहा जाता है- “महिसासुर असुर से देवताओं ने 10 दिन युद्ध किया था । पहले 4 दिन लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकेय और गणेश ने युद्ध किया, लेकिन वे उसे परास्त नहीं कर सके । 5वें दिन ब्रह्मा-विष्णु औऱ महेश ने शक्ति का आह्वान किया जिसके बाद दुर्गा देवी प्रकट हुई । 6वें दिन से उनका औऱ महिषासुर का युद्ध शुरू हुआ । दशमी को माता ने महिषासुर का वध किया । बांग्ला समाज़ 6 वें दिन से दुर्गा पूजा अर्चना करता है और दशमी के दिन महिलाएं सिंदूर खेला की रस्म निभाकर माता देवी दुर्गा को विदाई दी जाती है०
छत्तीसगढ़-भिलाई, दुर्ग
1985 से सेक्टर-6 के कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा भी कोरोना के कारण उत्साहवर्धन पूर्वक नहीं मनाया जा रहा है । केवल प्रतिमा व कलश पूजा मंदिर के भीतर पूरी की जाएगी. सोशल डिस्टेस्टिंग एवं हेल्थ चेकअप के साथ क्रमवार दर्शन करने की अनुमति दी जायेगी.