- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CMO नगर पंचायत व खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
CMO नगर पंचायत व खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
जिला-कांकेर, पखांजुर से- प्रसन्नजीत सरकार
(संवाददाता, छत्तीसगढ़ आसपास)
समयमान वेतनमान व अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सी.एम.ओ.नगर पंचायत व खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा को सौंपा ज्ञापन,
पखांजूर | नगर पंचायत में कार्यरत सहायक शिक्षक पंचायत एवं व्याख्याता पंचायत की ज्वलंत समस्याओं सेवा पुस्तिका संधारण लंबित वेतन भुगतान एवं वेतन वृद्धि प्रधान करने सीपीएस कटौती खाते में जमा करने कार्योत्तर एवं परीक्षा अनुमति आदेश प्रदाय करने एवं समय मान वेतन आदेश प्रसारित करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पखांजूर श्री अरविंद योगी से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की सीएमओ नगर पंचायत पखांजूर ने शाखा लिपिक को बुलाकर तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इसके पास विकास कोयलीबेड़ा मे कार्यरत 7 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक पंचायत एवं शिक्षक पंचायत के समय मान आदेश प्रसारित नहीं होने, लंबित वेतन भुगतान,कार्योत्तर एवं परीक्षा अनुमति आदेश प्रसारित करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा श्री अर्जुन सिऔह सर्फे को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की । खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा ने शीघ्र ही इन समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान एसोसिएशन के जिला सचिव संतोष जायसवाल जिला पदाधिकारी राममनोरथ राय, विकासखंड कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर ,मुकेश ध्रुव ,कृष्ण पाल राणा ,परिमल राय ,राम भवन वर्मा , कृष्णेन्दु आईच, संतोष ठाकुर,द्वारिका प्रसाद सोनवानी तनूजा ठाकुर हेमलता गजेंद्र सुधा बलवीर , निर्मल ठाकरे ,चुरामन साहू चिमन कोरेटी तीज लाल ठाकुर राजेंद्र कलामें ,सुधा बलवीर वीरेंद्र ठाकुर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।