छत्तीसगढ़ – SDO ने मौका पाते ही किया दुष्कर्म
4 years ago
348
0
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां पीएचई विभाग के एसडीओ पर आरोप है कि उसने एक युवती को घर पर काम करने के लिए रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला थाना पुलिस ने एसडीओ को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. SP ने बताया कि अंबिकापुर महिला थाने में एक युवती अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करने पहुंची थी.जहां पीड़िता ने आप बीती सुनाई.उसने बताया कि पीएचई विभाग के एसडीओ एनआर कुरैशी ने कुछ दिनों पहले उसे अपने महामाया पारा स्थित घर पर काम के लिए रखा था.आरोपी ने पीड़िता को यह भी कहा था कि वह उसे घर के काम के साथ-साथ उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठाएगा. पुलिस ने आरोपी एसडीओ एनआर कुरैशी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.