मुकदमा, शायर मुन्नवर राणा के खिलाफ FIR

4 years ago
312

-विवादित बयान देने का मामला
-हज़रत गंज कोतवाली में

फ्रांस में हुये आतंकी हमले पर विवादित बयान देने के मामले में शायर मुनव्वर राणा पर FIR लखनऊ की हज़रत गंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने नफरत फैलाने, शांति भंग औऱ IT एक्ट में केस दर्ज करवाया है.
मुनव्वर राणा ने कहा- ‘मैं अपने बयान पर कायम रहूंगा. कत्ल जुनून में होता है. मैं न दल बदलू हूं, न बयान बदलू हूं. जिसने कार्टून बनाया उसने बुरा किया,लेकिन जिसने कत्ल किया उसने औऱ बुरा किया. मेरे खिलाफ बुजदिलों ने किसी के इशारे पर कारवाई की । अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं मागूंगा, चाहे तो फांसी हो जाये ।
………………………………….
फ्रांस में पैग़म्बर मोहम्मद का आपत्तिजनक कार्टून दिखाने पर हुई थी शिक्षक की ह्त्या

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़