- Home
- breaking
- international
- चीन में पाकिस्तान का दिया जोर का झटका, तिलमिला उठा पाकिस्तान
चीन में पाकिस्तान का दिया जोर का झटका, तिलमिला उठा पाकिस्तान
4 years ago
415
0
चीन ने रोका CPEC प्रोजेक्ट
दरसअल पाकिस्तान ने सीपीईसी के कुल निवेश की राशि का एक हिस्सा कर्ज के तौर पर चीन से मांगने की योजना बनाई थी. चीन एसी योजना बना रहा है जो पाकिस्तान को ज्यादा ब्याज दर पर कर्ज लेने को मजबूर कर जाए.
दरअसल सीपीईसी अथॉरिटी के चेयरमैन रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम का नाम भ्रष्टाचार में आ गया है जिससे चीन काफी घबराई हुई है क्योंकि उसने चेयरमैन की नियुक्ति खुद मिलिट्री को साझेदारी से कि थी ताकि भ्रष्टाचार का मामला सामने ना आए.
पाकिस्तान में इन दिनों काफी राजनीतिक स्थिरता का भी दौर चल रहा है, सरकार के खिलाफ पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है और लगातार प्रदर्शन कर रह है, इस बार से भी चीन काफी परेशान है ।