- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पिथौरा के तहसीलदार ने किसानों को कहा कौआ
पिथौरा के तहसीलदार ने किसानों को कहा कौआ
4 years ago
1118
0
पिथौरा तहसील में धरने पर बैठे किसानों को समझाते हुए तहसीलदार साहब ने कौआ की उपाधि देकर चुप कराने की कोशिश की लेकिन तहसीलदार के बात सुन किसान भड़क गए और किसानों में भारी आक्रोश भी देखा गया। तीन ग्रामों के सुविधा अनुसार खरीदी केंद्र को लेकर अम्लीडीह पटपरपाली और भिथीडीह के किसान एसडीएम कार्यालय पिथौरा मैं बैठे धरने पर बैठ थे।
हालाकि उन्होंने अपने गलती स्वीकारते हुए कहा कि ठीक है मूंह से निकलगे कहा ।