• breaking
  • Politics
  • राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

4 years ago
1571

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कमर मटकाने वाले बयान पर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय का बयान है। पाण्डेय ने कहा है कि हम हमेशा से एक मर्यादित और बेहतर संस्कृति के साथ अपनी भाषा के बात कहते है। मुख्यमंत्री जी ने जो कहा, मुख्यमंत्री जी को मैंने राखी भेजी थी और मुख्यमंत्री जी से मैंने उनसे सवाल उनके कार्यकाल को लेकर किया है, जनता के हित में किया है उसी मर्यादित भाषा में मुख्यमंत्री को अपनी बात रखनी चाहिए, ऐसी एक बहन की बहुत स्वाभाविक अपेक्षा है और मुझे लगता है छत्तीसगढ़ में हर बहन यह अपेक्षा रखती है।

सरोज ने आगे कहा मुझे लगता है कि जब हम राजनीति काम करते है तो अपनी बात आप जरुर रखें, लेकिन बात करते समय वह मर्यादित हो तो अच्छा लगता है।

बता दें सरोज पाण्डेय ने इससे पहले भूपेश सरकार को लेकर कहा था कि दो साल का कार्यकाल लट्टू चलाने और राउत नाचा नाचने में बिता दिये हैं।
जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया के पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि रोज पांडेय जी जब वहां मुख्यमंत्री तत्कालीन रमन सिंह जी और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी, जो सुआ नाच है ना.. सुआ नृत्य है, वो महिलाएं हमारी नृत्य करती हैं और उसमें उनके साथ दुर्ग के स्टेडियम में क्या कर रही थीं।”
पत्रकारों ने काउंटर करते हुए कहा कि “वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही थी”

इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना रहे थे, कमर मटका रहे थे.मुख्यमंत्री के साथ

●बसन्त सचदेव
●ब्यूरो प्रमुख,धमतरी

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़