- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सैन्य समारोह में उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री साय ने आयोजन को एक दिन और बढ़ाने का किया एलान…
सैन्य समारोह में उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री साय ने आयोजन को एक दिन और बढ़ाने का किया एलान…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह के 7 अक्टूबर तक जारी रखने के साथ आने वाले साल में भी समारोह आयोजित करने का एलान किया. इसके साथ तेज गर्मी को देखते हुए समारोह के समय के बदलाव की भी घोषणा की.
समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि सेना का कार्यक्रम देख मैं रोमांचित हुआ हूं. युवाओं को यदि अग्निवीर बनाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं. इसके साथ ही उन्होंने बस्तर में मुठभेड़ में नक्सलियों के साथ हुए सुरक्षाबल के मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कहा कि अबूझमाड़ में 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. मैं जवानों को बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि बस्तर में आ रहे बदलाव इस बात का संकेत है कि बस्तर के युवा सेना से जुड़ कर नक्सलियों का संहार कर रहे हैं. बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं गर्मी के मद्देनजर समारोह के आयोजन का समय सुबह 8 से 10 बजे और शाम को 6 से 10 बजे तक किया जाएगा.