- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बीच Bigg Boss 18 की शूटिंग पर पहुंचे भाईजान, हाई अलर्ट पर 60 गार्ड्स
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बीच Bigg Boss 18 की शूटिंग पर पहुंचे भाईजान, हाई अलर्ट पर 60 गार्ड्स
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई लगातार धमकी दे रहा है, पर एक्टर अपने काम से पीछे नहीं हटे। हाल ही सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यह खतरा और बढ़ गया है। इसी बीच 18 अक्टूबर की सुबह सलमान को कथित तौर पर बिश्नोई की तरफ से फिर धमकी मिली। पर इसके बावजूद सलमान अपने वर्क कमिटमेंट से नहीं पलटे।
सेट पर 60 गार्ड्स को तैनात किया गया है, जो हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखे हुए हैं और पूरे एरिया को मॉनिटर कर रहे हैं। 18 अक्टूबर की सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज में सलमान को धमकी मिली। इसमें लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए सलमान से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई। लॉरेंस बिश्नोई सलमान के पीछे साल 1998 से पड़ा है, जब काले हिरण के शिकार मामले में सलमान का नाम सामने आया था।
सलमान की सिक्योरिटी कैसी?
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद न सिर्फ सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, बल्कि उसमें बदलाव भी किए गए हैं। पुलिस ने अप्रैल में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी के बाद एक्टर को Y+ सिक्योरिटी कवर दिया है। साथ में शेरा की भी प्राइवेट सिक्योरिटी है, जो सलमान की सुरक्षा कर रही है। शेरा की सिक्योरिटी के करीब 40 लोग हैं, जो सलमान की सुरक्षा में लगे हैं।