- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- तत्काल प्रभाव से DGP को हटाए, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया आदेश
तत्काल प्रभाव से DGP को हटाए, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया आदेश
3 months ago
98
0
चुनाव आयोग (ईसी) ने झारखंड सरकार को आदेश दिया है कि वह अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटा दे। सूत्रों के मुताबिक, ईसी ने यह भी निर्देश दिया है कि अनुराग गुप्ता की जगह उस विभाग में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि गुप्ता के खिलाफ शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया गया है। उनके खिलाफ पिछले चुनाव में काफी शिकायतें मिली थीं। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
साथ ही झारखंड सरकार सोमवार सुबह 10 बजे तक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल प्रस्तुत करेगी। यह निर्णय पिछले चुनावों के दौरान श्री गुप्ता के खिलाफ आयोग द्वारा की गई शिकायतों और कार्रवाई के इतिहास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।